Gautam Gambhir : India's unsung hero whose career turning point was Sri Lanka Tour | वनइंडिया हिंदी

2020-05-07 869

Former Team India's batsman Gautam Gambhir has revealed that Sri Tour in 2008 was his career turning point. Gambhir said that the Sri Lanka Tour was one of the best tour of his career as he was the second highest run-getter in the series after Virender Sehwag. This tour boost up his confidence and he went to score more runs in upcoming series. Gambhir scored 463 runs next Australia series that led to cement his place in Indian team and rest is the history.

गौतम गंभीर, एक ऐसा बल्लेबाज जो सिर्फ बड़े मैच के लिए बना था. यही वजह कि जब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी जरूरत टीम को पड़ी तो अर्धशतक ठोक दिया. इसके बाद 2011 विश्वकप के फाइनल में 97 रनों की पारी. अनसंग हीरो गंभीर को कहा जाता है. मगर, ये सच है कि वो हीरो थे भारतीय फैंस के लिए. लेकिन, उनके करियर में एक ऐसा दौर आया था जब लगा कि अब गंभीर का करियर खत्म है. लेकिन, श्रीलंकाई दौरे की वजह उन्हें एक जीवनदान मिला. गौतम गंभीर साल 2008 में श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए. ये एक मुश्किल दौरा था क्योंकि विरोधी टीम में मुरलीधरन और अजंता मेंडिस जैसे स्पिनर थे, जिनके खिलाफ रन बनाना आसान काम नहीं था.

#GautamGambhir #TeamIndia #Sehwag

Free Traffic Exchange